नई दिल्ली, अगस्त 26 -- सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के बहुचर्चित नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव की अंतरिम जमानत को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया है। 29 जुलाई को शीर्ष अदालत ने उनकी मां की गंभीर बीमारी के आधार पर उन्हें अंतरिम जमानत दी थी, जो आज समाप्त हो रही थी। अब यह जमानत एक सप्ताह और बढ़ाई गई है, ताकि विकास अपनी मां की देखभाल जारी रख सकें।क्या है नीतीश कटारा हत्याकांड? यह मामला 2002 का है, जब बिजनेस एग्जीक्यूटिव नीतीश कटारा को एक शादी समारोह से अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी। विकास यादव और उनके चचेरे भाई विशाल यादव ने कटारा की हत्या इसलिए की थी, क्योंकि वे नीतीश के उनकी बहन भारती यादव के साथ कथित रिश्ते के खिलाफ थे। इस मामले में तीसरे दोषी सुखदेव पहलवान को भी सजा सुनाई गई थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने विकास और विशाल को 30 साल की सजा बिना क...