नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- देश के चर्चित मर्डर केसों में से एक नीतीश कटारा हत्याकांड के दोषी विकास यादव की अंतरिम बेल बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। अदालत ने सोमवार को उनकी अर्जी पर सुनवाई से इनकार किया और कहा कि आप चाहें तो हाई कोर्ट जा सकते हैं। नीतीश कटारा मर्डर केस में विकास यादव को 25 साल की सजा मिली है, जिसमें से 23 साल वह जेल में गुजार चुका है। विकास यादव को हाल ही में अंतरिम बेल मिली थी और इस दौरान उसने खुद से 22 साल छोटी हर्षिका यादव से शादी रचाई है। इसके बाद वह अंतरिम बेल को बढ़वाना चाहते थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से ही इनकार कर दिया। विकास यादव की अंतरिम बेल मंगलवार को समाप्त हो रही है। अब उन्हें हाई कोर्ट जाना होगा और कल तक राहत का आदेश मिलने पर ही वह बाहर रह सकेंगे, जिसकी फिलहाल संभावना क...