भभुआ, सितम्बर 23 -- रामपुर। एक संवाददाता। विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय बेलांव में मंगलवार को राजद का कार्यालय खोला गया। उद्घाटन करने के बाद जिलाध्यक्ष अकलु राम ने कार्यकर्ताओं से कहा कि नीति, सिद्धांत और उद्देश्यों की जानकारी देकर आमजनों को राजद से जोड़ने की बात कही। मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य विरेन्द्र कुशवाहा, मिलन सिंह, राजनाथ सिंह, विरेन्द्र कुमार सिंह, जमुना राम, अशोक कैमूरी, आसिफ जमा खां, देवमुनि सिंह, चन्द्रमा यादव, श्याम नारायण तिवारी, भोला सिंह आदि थे। फोटो- 23 सितंबर भभुआ- 12 कैप्शन- रामपुर के बेलांव में मंगलवार को राजद कार्यालय उद्घाटन करने के बाद एकजुटता का प्रदर्शन करते पार्टी कार्यकर्ता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...