खगडि़या, दिसम्बर 23 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत नीति आयोग की सेंट्रल प्रभारी अधिकारी सह निदेशक, जल शक्ति मिशन अर्चना वर्मा द्वारा जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का सोमवार को स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीएम नवीन कुमार, डीडीसी अभिषेक पलासिया भी उपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि निरीक्षण की शुरुआत सुधा डेयरी से की गई। इस दौरान दुग्ध संग्रहण, प्रसंस्करण एवं गुणवत्ता नियंत्रण की प्रक्रिया की जानकारी ली गई। इस दौरान बापू मध्य विद्यालय का भ्रमण कर वहां संचालित डिजिटल कक्षाओं का अवलोकन किया गया। वहीं ऑनलाइन माध्यम से बच्चों से सीधे संवाद करते हुए प्रश्नोत्तरी भी की। इस दौरान छात्रों द्वारा दिए गए जबाव पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। इसके बाद टीम द्वारा मत्स्य पालन इकाई का ...