आजमगढ़, जुलाई 15 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा में रविवार की शाम सरायमीर वेलफेयर सोसायटी के तत्वधान में नीट परीक्षा 2025 में हुए उत्तीण छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। डॉक्टरों उन्हें आगे बढ़ने, शिक्षा हासिल करने के लिए प्रेरणा देने के साथ अपने अनुभव साझा किए। डॉ. अजीम ने कहा आप लोग पैसे कमाने के लिए डाक्टर मत बनिये, ईश्वर ने शरीर को बनाया है उसकी देख रेख आप जैसे डॉक्टरों के हवाले किया है। इलाज में कोई भी भेद भाव न करे। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अबुल कलाम ने कहा बहुत ही गर्व की बात है जनपद से कुल 29 लोगों नीट परीक्षा में सफल हुए। इसमे सबसे अधिक योगदान उनके माता पिता का है । सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ. आसिफ, तारिक आजम, नोमान सीए, डॉ. जीशान, मौलाना सरफराज, साजिद शेरवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

हिंदी हि...