लखीमपुरखीरी, अगस्त 25 -- पलियाकलां, संवाददाता। संपूर्णानगर क्षेत्र के गांव रानीनगर निवासी हर्षिता विश्वकर्मा ने नीट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन करने को लेकर पर्यावरण प्रेमी व समाजसेवी डा. आईए खान ने बेटी के पिता भोला विश्वकर्मा को अंग वस्त्र एवं पुत्री हर्षिता विश्वकर्मा को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। डा. खान ने बताया हर्षिता हमेशा से ही पढ़ाई में बहुत अच्छी रही हैं। हाईस्कूल और इंटर में भी जिले में छटा और चौथा स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। डा. खान छात्र छात्राओं को हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं तथा समय समय पर बच्चों को सही मार्गदर्शन भी देते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...