दुमका, जून 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका की छात्रा नंदिनी गोरांय नीट 2025 की प्रवेश परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण हुई। जिसमें उन्होंने 720 में से 536 अंक प्राप्त किया। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होकर नंदिनी ने ना केवल विद्यालय का बल्कि पूरे दुमका जिले का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय की निर्देशिका सुनीता मुखर्जी ने नंदनी को पुष्प गुच्छ, सॉल एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया एवं ढेर सारी शुभकामनाएं देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत, सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने नंदिनी को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...