हापुड़, जुलाई 13 -- आरएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल के दो छात्रों मूसारिक और अलकित ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर स्कूल और अपने परिवार का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर शनिवार को सीओ वरुण मिश्रा द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की गई। इसी अवसर पर एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। सीओ वरुण मिश्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व और वृक्षारोपण के लाभ बताए। साथ ही उन्होंने युवाओं को सोशल मीडिया से दूरी बनाकर पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। इस मौके पर निदेशक संदीप कुमार, प्रधानाचार्या ग्रीष्मा कपूर, उप प्रधानाचार्य नवनीत शर्मा, कोऑर्डिनेटर संतवीर सिंह, नासिर अली, अंकित शर्मा, निशु शर्मा, नामित सिंधु, स...