कोडरमा, जून 14 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल जयपुर-कांको प्रखंड के छात्र राज प्रताप यादव ने नीट परीक्षा 2025 में सफलता हासिल की है। छात्र राजप्रताप इसी स्कूल से जैक द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी, जिसमें उसे 85 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। उसके पिता रवि शंकर यादव व माता मेघा देवी दोनों बिरसोडीह पंचायत के पूर्व मुखिया रह चुके हैं। राज प्रताप को ऑल इंडिया रैंक 9473 प्राप्त हुए हैं। छात्र राज प्रताप ने अपनी सफलता श्रेय अपनी मेहनत के अलावे माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। राज प्रताप ने बताया कि वह इसके लिए बाहर कोई कोचिंग नहीं ली, बल्कि अपने गृह जिले में हीं रहकर ग्रीन पार्क लाइब्रेरी में स्वअध्ययन से मुकाम हासिल किया। उन्होंने बताया कि अगर दिल में जज्बा हो व कुछ हासिल करने की तमन्ना हो, तो मंजिल ...