पटना, जनवरी 21 -- बिहार की राजधानी पटना के हॉस्टल में नीट छात्रा की मौत के बाद कथित रेप एवं हत्या का मामला सामने आने से सियासत गर्मा गई है। लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से बुधवार को पटना में प्रदर्शन किया गया। आरजेडी की महिला कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर मार्च निकाला। बिहार में कानून-व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गृह मंत्री सम्राट चौधरी से इस्तीफे की मांग की। आरजेडी महिला प्रकोष्ठ की ओर से पटना में वीरचंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय से से इनकम टैक्स गोलंबर तक बुधवार को मार्च निकाला। कार्यकर्ताओं ने हाथों में पोस्टर और चूड़ियां लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने नीतीश और सम्राट के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी की। आरजेडी की महिला प्रदेश...