बेगुसराय, जून 15 -- बेगूसराय, निज संवाददाता। रहाटपुर गांव निवासी डॉ. प्रेम कुमार एवं डॉ. श्वेता कुमारी की पुत्री शाम्भवी भारद्वाज नीट परीक्षा 2025 में 720 अंक में 550 अंक लाकर सफल हुई है। शांभवी ने सफलता का श्रेय बड़ी बहन सौम्या भारद्वाज एवं माता-पिता, नानी एवं नाना मंझौल तीन के पूर्व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार को दिया है। अमित कुमार, अजीत कुमार डॉ. राहुल कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. अजय कुमार डॉ. करुणा कुमारी, डॉ. अमोद कुमार ने खुशी व्यक्त की है। वहीं परिषद मध्य विद्यालय मंझौल की शिक्षिका चेरिया गांव निवासी वाणी वत्स के पुत्र चिन्यमय वत्स नीट 2025 में 720 अंक में 528 अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। सफलता का श्रेय पिता बृजकिशोर राय, दादा हरिश्चंद्र राय एवं पूरे परिवार को दिया है। ये न्यूरो सर्जन बनकर समाज का सेवा करना चाहते हैं। इन...