जहानाबाद, जनवरी 16 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। राजद के नेताओं ने शुक्रवार को रतनी फरीदपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पतियामा निवासी नवीन कुमार के घर जाकर नीट की दिवंगत छात्रा गायत्री कुमारी के पीड़ित परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की। बयान जारी कर कहा है कि पटना के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में दरिंदों द्वारा दर्दनाक घटना को अंजाम दिया गया जिससे उनका पूरा घर - परिवार सदमे में है। सरकार से मांग किया है कि सीबीआई से इसकी जांच कराकर इसमें शामिल सभी दरिंदों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल चला कड़ी सजा दी जाए ताकि इस तरह की घटना किसी और बेटी के साथ भविष्य में नही हो। पीड़ित परिवार से मिलकर शोक व्यक्त करने वालों में राजद नेता सह पूर्व विधायक डॉ संजीव कुमार सिंह, राजद के जिला प्रधान महासचिव परमहंस राय, महासचिव विनोद यादव, महेंद्र यादव, डॉ अरविंद चौधरी...