मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ई-लाइब्रेरी वाले स्कूलों में नीट और जेईई की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट होगा। राज्य परियोजना निदेशक नवीन कुमार ने सभी जिलों को इसका निर्देश दिया है। बच्चे नीट और जेईई के पैटर्न को समझ सकें और उन्हें पता चले कि उनकी तैयारी किस स्तर की है, इसे लेकर सरकारी स्कूलों के बच्चों को इसमें शामिल कराना है। निदेशक ने कहा है कि इसमें 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को प्राथमिकता देनी है। पांच और छह जनवरी को जेईई के मॉक टेस्ट का शिड्यूल जारी किया गया है। सात और आठ को नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट होगा। मॉक टेस्ट तीन पालियों में होगा। पहली पाली 9 से 11 बजे, दूसरी पाली 11.30 से 1.30 तक और तीसरी पाली 2 से 4 बजे तक होगी। 120 मिनट में 100 सवाल पूछे जाएंगे। आईसीटी लैब जहां स्थापित है, उन्हीं स्कूलों म...