गंगापार, सितम्बर 16 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मऊआइमा से थाना पड़ाव जाने वाली सड़क पर मॉडल स्कूल के सामने सड़क ऊंची और पटरी नीची होने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क और पटरी के बीच काफी अंतर होने के कारण ई-रिक्शा व अन्य तीन पहिया वाहन चढ़ते-उतरते समय अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं। मंगलवार को भी एक ई-रिक्शा पटरी से सड़क पर चढ़ते समय पलट गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़कर सवारों को सुरक्षित बाहर निकाला और वाहन को सीधा किया। सौभाग्य से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना के दौरान अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस स्थान पर सड़क का स्तर लंबे समय से ऊंचा है और प्रशासन ने अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया। लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से पटरी की ऊंचाई बढ़ाने और सड़क-पटरी के असमान स्तर को दुरुस्...