गुमला, जून 18 -- गुमला, प्रतिनिधि। जन शिकायत निवारण दिवस के मौके पर डीसी प्रेरणा दीक्षित ने जिले के आंचलिक इलाकों से मुख्यालय पहुंचे फरियादियों की पीड़ा-समस्या सुनी और उसके त्वरित निराकरण को लेकर संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को पहल करने का निर्देश दिया। मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग मुद्दे-मसले से जुड़ी समस्याओं को लेकर करीबन 40 फरियादियों ने डीसी के समक्ष अपनी परेशानी रखी। इस कड़ी में सामुदायिक समस्या के तहत ग्रामीणों ने सड़क,बिजली,पानी के साथ-साथ भूमि विवाद,सरकारी सहायता,रोजगार सहित अन्य समस्याओं के निराकरण से जुड़े आवेदन दिये। रायडीह के कांसीर पंचायत के नीचडुमरी के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर आवाजाही में हो रहे फजीहत को जिलाधिकारी के समक्ष रखा। इसी कड़ी में उर्जा मित्रों न...