नई दिल्ली, जनवरी 21 -- फिट रहना हो या खाने का जायका बढ़ाना हो, नींबू का इस्तेमाल होता ही है। तभी तो घर के फ्रिज में अक्सर नींबू पड़े हुए मिल जाते हैं। हालांकि नींबू के साथ एक समस्या बहुत कॉमन है, जो लगभग सभी गृहणियों को परेशान करती है। वो ये है कि नींबू काफी जल्दी सूख जाते हैं। इनमें से रस निकालना मुश्किल हो जाता है। वहीं फ्रिज में रखने पर भी खास कोई फर्क नहीं पड़ता, या तो ये सड़ने लगते हैं या सूख जाते हैं। अगर आपके साथ भी अक्सर यही होता है तो आज के बाद ये प्रॉब्लम भूल जाइए। क्योंकि आज हम आपके साथ एक ऐसा हैक शेयर कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप 6 महीनों तक भी नींबू का स्टोर कर के रख सकती हैं। इंस्टाग्राम पर फरीदा सादिकोट ने इसे शेयर किया है। चलिए फटाफट जान लेते हैं।6 महीने तक भी खराब नहीं होंगे नींबू अगर ऐसे स्टोर करेंगी फ्रिज में रखने के बाद...