सूरत, दिसम्बर 25 -- जाको राखे साइयां...; गुजरात में यह कहावत एक फिर चरितार्थ हुई। एक आदमी नींद में एक अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिर गया, लेकिन 8वीं मंजिल की खिड़की में फंस गया। करीब एक घंटे की रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद हवा में झूलते इस आदमी को बचा लिया गया। गुजरात के सूरत के जहांगीराबाद इलाके में टाइम्स गैलेक्सी बिल्डिंग में एक आदमी नींद में 10वीं मंजिल से गिर गया। हालांकि, वह 8वीं मंजिल की खिड़की में फंस गया, जिसके बाद उसे बचा लिया गया। गुरुवार को 57 साल का एक आदमी अपने 10वीं मंजिल के फ्लैट से नींद में फिसल गया। उसके बाद नीचे गिरते हुए वह आठवीं मंजिल की खिड़की के बाहर लगी लोहे के एंगल में फंस गया। अधिकारियों ने बताया कि नितिन आदिया नामक यह आदमी एक घंटे तक दर्द से कराहते हुए उल्टा लटका रहा, जिसके बाद उसे बचाया गया। उसके रेस्क्यू ऑपरेशन के...