शामली, जुलाई 16 -- हरियाणा के जींद निवासी बाइक सवार दो कांवड़ियां मंगलवार तडके नींद की झपकी आने से बनत बाईपास पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हरियाणा के जींद निवासी अजय पुत्र रामबीर व साहिल पुत्र राजपाल सोमवार तडके अपनी बाईक पर सवार होकर हरिद्वार से गंगाजल लेकर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि जब वह बनत बाईपास पर पहुंची तो इसी दौरान चालक अजय को नींद की झपकी आ गई, जिससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक फिसलकर हाईवे पर गिर पडी। इससे पहले कि वह कुछ समय पाते सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे के समय हाईवे पर कोई वाहन नहीं आ रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने दोनों घायल कांवड़ियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...