नई दिल्ली, जून 17 -- देश में बच्चों में मोटापे की दर लगातार बढ़ रही है और अब इसके साथ नींद की खराब आदतें एक नया और गंभीर खतरा बनकर उभरी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि केवल खराब खानपान और कम शारीरिक गतिविधि ही नहीं, बल्कि पर्याप्त और अच्छी नींद न ले पाना भी बच्चों में मोटापे और मस्तिष्क विकास से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा रहा है। एम्स के न्यूरो बाल रोग विभाग के प्रोफेसर डॉ. बिस्वरूप ने दुनिया के कई देशों में हुए बच्चों में नींद, मोटापा और मस्तिष्क संरचना के संबंध पर आधारित वैश्विक अध्ययनों के विश्लेषण पर एक एडिटोरियल कमेंट्री प्रकाशित की है। इंडियन पीडियाट्रिक जर्नल में प्रकाशित इस एडिटोरियल कमेंट्री में शामिल अध्ययनों में यह सामने आया है कि खराब नींद का संबंध मस्तिष्क के विशेष हिस्सों के वॉल्यूम और आकार में बदलाव से है। ताजा आंकड़े बताते हैं क...