मधेपुरा, सितम्बर 4 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है। कला भवन में सेक्टर पदाधिकारियों और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन डीएम तरनजोत सिंह और एसपी संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। कार्यशाला में डीएम तरनजोत सिंह ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराना सबकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें सेक्टर पदाधिकारी और सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी निर्वाचन संबंधी जिम्मेदारियों के प्रति सजग, संवेदनशील और उत्तरदायी रहें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान केंद्रों पर समय से पहुंचना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण और कार्यशाला में दिए जा र...