गाज़ियाबाद, सितम्बर 3 -- मोदीनगर। सभासद संघर्ष समिति ने बुधवार को थाने पर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि गांव बेगमाबाद में हुए विवाद की निष्पक्ष जांच की जाए। आरोप लगाया है कि एक पक्ष जानबूझकर सभासद के पति को फंसाने का प्रयास कर रहा। नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 15 की सभासद पूजा सिंह के पति ने अगस्त में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार रात पुलिस ने दबिश देकर मामले के आरोपियों को हिरासत में ले लिया था। मंगलवार को दूसरे पक्ष ने एसीपी कार्यालय का घेराव कर सभासद के पति पर पुलिस के साथ दबिश देने का आरोप लगाया था। आरोप है कि दबिश के दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ अभद्रता की थी। बुधवार को सभासद पूजा के पक्ष में सभासद संघर्ष समिति के तत्वावधान में सभासद एकत्र होकर मोदीनगर थाने पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद प...