अलीगढ़, जुलाई 16 -- अलीगढ़। नार्थ सेंट्रल रेलवे इंप्लाइज संघ के शाखा मंत्री संजय शुक्ला ने प्रभारी निरीक्षक जीआरपी को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि टिकट जांच कर्मचारी 12 जुलाई को कैफियत एक्सप्रेस के एस-1 कोच में टिकट जांच कर रहे थे। एक यात्री जनरल का टिकट लेकर इसमें यात्रा करता पकड़ा गया। किराया मांगने पर चिल्लाने लगा। अन्य स्टाफ आने पर टिकट बनवाई, फिर धमकी देने लगा। फिर इस मामले में 13 जुलाई को तहरीर दे दी गई, जिसमें लूट व मारपीट का जिक्र था। 15 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया गया। संघ ने निष्पक्ष जांच कर मुकदमा समाप्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...