जहानाबाद, अक्टूबर 5 -- रतनी, निज संवाददाता। शकुराबाद थाना परिसर में रविवार को आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने को लेकर थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। बैठक में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। निष्पक्ष चुनाव कराने व कमजोर मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने पर चर्चा किया गया। कमजोर वर्ग के मतदाताओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा गया। पंचायतों में अलग अलग सेक्टर बनाए गए हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि बैठक से उपनिर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ आकांक्षा सिंह अनुपस्थित रही। आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए असामाजिक तत्वों की पहचान की जा रही है। पूर्व के रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पुलिस पदाधिकारी व सेक्टर प्रभारी संयुक्त रूप से मतदाताओं ...