गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- -एसडीओ ने प्रतिनियुक्त चुनाव कोषांग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ की बैठक -कहा- किसी भी तरह की शिकायत बर्दाश्त नहीं, कर्तव्यहीनता में हो सकती है कार्रवाई फुलवरिया। एक संवाददाता हथुआ अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने के उद्देश्य से एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने प्रतिनियुक्त चुनाव कोषांग के अधिकारियों और कर्मियों के साथ बैठक की। बैठक में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारी और कर्मी शामिल हुए। एसडीओ ने कहा कि चुनाव संपन्न कराने में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के प्रश्न चिह्न से बचते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए। एसडीओ ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को आवा...