बिजनौर, जनवरी 10 -- क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी होनहार खिलाड़ी निष्ठा गुप्ता ने झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) के खेलों में शानदार प्रदर्शन कर जनपद ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। निष्ठा ने प्रतियोगिता में एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। रांची में 6 जनवरी से 10 जनवरी तक आयोजित एसजीएफआई खेलों के रैंकिंग राउंड में निष्ठा गुप्ता ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पहले राउंड में उन्होंने 343 और दूसरे राउंड में 349 अंक हासिल किए। कुल 692 अंकों के साथ निष्ठा ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। व्यक्तिगत स्पर्धा में भी निष्ठा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उन्होंने लगातार शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया, जहां ...