बिजनौर, जून 12 -- बिजनौर के खिलाड़ियों को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। बिजनौर की निष्ठा गुप्ता, सौगात सिंह और पवन कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित होने के बाद जिले के खिलाड़ी खुशी से उछल पडे़। गुरुवार को गांव शादीपुर निवासी तीरंदाज खिलाड़ी निष्ठा गुप्ता, जनपद के भारोत्तोलन खिलाड़ी सौगात सिंह तथा उत्तर प्रदेश की खो खो की स्वर्ण पदक विजेता टीम में शामिल रहे पवन कुमार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया। निष्ठा को यह सम्मान उनके द्वारा एसजीएफआई खेलों में जीते गए स्वर्ण पदक के लिए दिया गया। ग्राम शादीपुर निवासी विवेक गुप्ता की पुत्री निष्ठा गुप्ता तीरंदाज खिलाड़ी है। गत वर्ष गुजरात के नाडियाड में संपन्न हुई 68 वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में निष्ठा गुप्ता...