अलीगढ़, सितम्बर 9 -- फोटो.. समाजवादी पार्टी महानगर की कैंप कार्यालय पर हुई बैठक अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता समाजवादी पार्टी महानगर के पदाधिकारियों की सोमवार को कैंप कार्यालय तस्वीर महल पर बैठक हुई, जिसमें निष्क्रिय बूथ प्रभारियों को हटाने पर सहमति बनी। सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी। महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी नेकहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक सप्ताह में बूथ लेबल एजेंट पूरे महानगर में बनाने हैं। जो बूथ लेबल एजेंट निष्क्रिय है उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर नए बूथ प्रभारी बनाए जाएंगे। बूथ प्रभारी महानगर की कोल विधानसभा व शहर विधानसभा में बनाकर प्रभारियों को जिम्मेदारी दी जाएगी। जिला महासचिव मनोज यादव ने कहा कि जो वोट बीएलओ द्वारा वोटर लिस्ट से काटे गए हैं, उनका बूथ प्रभारी गहनता से जांच करेंगे। जो लोग ज़िं...