अयोध्या, सितम्बर 18 -- अयोध्या। फर्जी कूपन के नाम पर ठगे गए रिकाबगंज निवासी नितिन सोनी,जितेंद्र सोनी,एके अबूहसन,मो. साकिब,मो.फैज,दीपक मोटवानी,सोनू सोनी,शरण कुमार, अमरजीत सिंह,जितेंद्र सिंह,अखिलेश गुप्ता,बद्री मोदनवाल आदि ने अयोध्या कोतवाली में धोखाधड़ी,ठगी और धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ितों का आरोप है कि छूट का वास्ता देकर उनको कूपन बेंचा गया और वह लोग भोजन के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे तो संचालक ने हाथ खड़ा कर दिया। उनका पैसा भी वापस नहीं किया जा रहा और धमकाया गया। पीड़ितों ने रेस्टोरेंट के मालिक अनिकेत श्रीवास्तव,प्रबंधक सुरेश कुमार तिवारी,कर्मचारी विनोद कुमार तिवारी,संतोष कुमार, मनोज कुमार यादव,सोना ओमकार उर्फ सोनिया गुप्ता तथा दीपक वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। प्रबधन का दावा है कि अनियमितता के कारण सुरेश तिवारी को प्रबंधक पद से हट...