कानपुर, दिसम्बर 29 -- 26 दिसंबर को नगर निगम सदन में अनुशासनहीनता की बात कह महापौर प्रमिला पांडेय ने भाजपा पार्षद पवन गुप्त औऱ अंकित मौर्या को अगले चार बार के सदन से निष्कासित कर दिया हैं। इस मामले पर पहले पार्षद ने जिला और क्षेत्र संगठन को पत्र लिख कार्रवाई को गलत बताया। अब पार्षद पवन गुप्त ने नगर आयुक्त को पत्र लिख सदन में जनसमस्या उठाने के मामले से सीसीटीवी फुटेज मांगा है। कहा है कि यदि द्वेष भावना के चलते यह कार्रवाई की गई है तो कार्रवाई करने वाले पर भी कार्रवाई हो। कहा कि इस मामले को भाजपा राष्ट्रीय संगठन तक ले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...