लखनऊ, सितम्बर 24 -- संत कबीरनगर में धर्मराज साहनी की आत्महत्या मामले में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद ने कहा है कि निषाद समाज पर अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेरी पीड़ित परिवार से बात हुई है। फिलहाल, शासकीय कामों में व्यस्त हूं। काम पूरा होते ही पीड़ित परिवार से मुलाकात करूंगा। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं हर हाल में सुनिश्चित करूंगा कि पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले। उन्होंने कहा कि जांच या कार्रवाई में ढील या पक्षपात दिखा तो मैं सरकारी पद पर रहते हुए भी जवाब मांगने और सख्त कदम उठाने से पीछे नहीं हटूंगा। लापरवाही पर मैं व्यक्तिगत रूप से धरना प्रदर्शन और अन्य लोकतांत्रिक माध्यमों से न्याय की मांग करूंगा। डॉ. निषाद ने कहा कि पीड़ित परिवार ने स्पष्ट मांग की है कि आरोपियों की गिरफ्तारी हो और मा...