पूर्णिया, मई 28 -- धमदाहा, एक संवाददाता। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत की मुखिया उषा देवी के आवास पर निषाद समाज के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित किया। मौके पर उषा देवी ने उनका स्वागत किया। जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमर मंडल के अगुवाई में आयोजित इस बैठक में जदयू के नेताओं ने नितीश कुमार हाथ मजबूत करने के लिए निषाद समाज से एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सहित दूसरे नेताओं ने नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही सरकार द्वारा विगत दो दशक में अति पिछड़ा समाज के लिए किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि निषाद समाज को आगे लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उपस्थित लोगों ने कहा कि वे लेशी सिंह को जीताकर नीतीश कुमार के हाथ को मजबूत करेंगे।...