मुरादाबाद, जनवरी 20 -- नगर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भारी संख्या में एकत्र होकर मेरठ के सोनू कश्यप हत्याकांड के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यकर्ता तिकोनिया पार्क पर एकत्र हुए, जहां से उपजिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया और एसडीएम प्रीति सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। पैदल मार्च का नेतृत्व निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निषाद ने किया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जनपद मेरठ के ज्वालागढ़ थाना सरधना क्षेत्र निवासी सोनू कश्यप की कुछ दबंग लोगों द्वारा जिंदा जलाकर निर्मम हत्या कर दी गई, लेकिन पुलिस प्रशासन दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहा है। पीड़ित परिवार न्याय के लिए भटक रहा है। जिलाध्यक्ष मनोज कुमार निषाद ने मांग की कि पीड़ित पर...