संवाददाता, सितम्बर 10 -- उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव पर हमला हुआ है। यहां दुधारा थाना के नौवा गांव पेट्रोल पंप के पास मंगलवार की देर रात बाइक सवार दो बदमाशों ने चार पहिया वाहन से घर आते समय निषाद पार्टी के सचिव को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। घटना की सूचना के बाद दुधारा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। प्रदेश सचिव पर हमले की खबर मिली तो पार्टी से जुड़े कई लोगों और कार्यकर्ताओं ने घायल अब्दुल अजीम का हाल-चाल लिया। संतकबीरनगर में निषाद पार्टी के प्रदेश सचिव अब्दुल अजीम मंगलवार देर रात चिउटना के पास एक दुकान से चाय पीकर अपने चार पहिया वाहन से घर लौट रहे थे। वे थाना क्षेत्र दुधारा के नौवा गांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे। यह भी पढ़ें- बेइज्ज...