महाराजगंज, नवम्बर 2 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा व एसपी सोमेन्द्र मीना ने ग्राम पंचायत कोटा मुकुन्दपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया। एसआईआर के अन्तर्गत निर्वाचन नामावलियों के क्रम में ग्राम वासियों से डीएम ने कहा कि बीएलओ द्वारा निर्वाचन सूची बनाए जाने के लिए फार्म 6, 7 एवं 8 दिया जाएगा। सभी लोग इसे भरकर दे दें। निश्चिंत रहें कि किसी पात्र का नाम सूची से नहीं हटाया जाएगा और मृत व अपात्रों का नाम सूची में नहीं रहेगा। किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महिला हेल्पलाइन 1090 पर घरेलू हिंसा,या किसी प्रकार से किसी द्वारा छेड़खानी करने की सूचना दे सकती। इसके लिए महिला कल्याण के लिए फोर्स तैनात किया गया है। उन्होंने ग्राम वासियों से किसी प्रकार की समस्याओं की जानकारी भी चाही गयी...