पिथौरागढ़, सितम्बर 22 -- पिथौरागढ़। सीमांत के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी निश्चल चंद एशियन जूनियर चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतियोगिता आगामी अक्तूबर माह में चीन में प्रस्तावित है। निश्चल के चयन से एशियन एकेडमी में खुशी व्याप्त है। विद्यालय के संस्थापक महामंडेलश्वर डॉ. स्वामी वीरेंद्रानंद ने बताया कि एशियन एकेडमी के छात्र-छात्राएं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन कर जनपद और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि निश्चल पूर्व में कई पदक भी जीत चुके हैं। उन्होंने निश्चल को आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...