लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 29 -- बिजुआ। बिजुआ विकास खंड के दम्बल टांडा गांव में सोमवार को मनोज महेशा हॉस्पिटल द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच और कंबल वितरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर में लगभग 130 मरीजों की जांच की गई और करीब 200 जरूरतमंदों को कंबल व शॉल वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, गरीब, असहाय और दिव्यांग लोगों के बीच कंबलों का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजक डॉ. मनोज वर्मा ने बताया कि यह निशुल्क शिविर मनोज महेश हॉस्पिटल एंड मनोज मेडिकल एंड हेल्थ रिसर्च फाउंडेशन के तत्वावधान में लगाया गया था। उन्होंने कहा कि दम्बल टांडा गांव के सैकड़ों लोगों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गईं। बढ़ती ठंड को देखते हुए ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सलाह भी प्रदान की गई। इस अवसर पर नेहा वर्मा, मनाली ...