शामली, दिसम्बर 29 -- लायंस क्लब शामली सिनर्जी की ओर से सोमवार को नगर पालिका सभागार में निशुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 85 लोगों ने अपनी जांच कराई, जिसमें दो लोगों में कैंसर के लक्षण पाए गए। दोनों मरीजों को चिकित्सकों ने समय रहते उपचार कराने की सलाह दी है। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रसन्न चौधरी और नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने किया। जांच शिविर में राजीव गांधी कैंसर संस्थान, दिल्ली की मेडिकल टीम ने लोगों की जांच की और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए बेहद आवश्यक हैं। कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की समय पर पहचान से कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं। उन्होंने लायंस क्लब के इस प्रयास की सराहना की। रीजन चेयरमैन लायन जे.एस. शर्मा ने कहा कि कैंसर की...