मुरादाबाद, जनवरी 14 -- नगर के शांतिपुरम कॉलोनी स्थित मंदिर में खाटू श्याम की प्रतिमा के स्थापना दिवस पर एक दिन पूर्व सुंदरकांड का पाठ हुआ, जिसमें बड़ी तादात में महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे। श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान के भजन संकीर्तन पर सुंदरकांड का पाठ किया। खाटू श्याम मंदिर के प्रतिमा स्थापना दिवस के एक दिन पूर्व सुंदरकांड पाठ हुआ। भगवान श्री राम,हनुमान का सुंदर दरबार सजाया हुआ था। पाठ के समापन के बाद प्रसाद का वितरण हुआ। पंडित अवनेश शर्मा ने सुंदरकांड पाठ किया। महेंद्र राहुल सांवरा ने व्यवस्था को संभाला। बताया कि गुरुवार सवेरे 9 बजे से बाबा खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं से पहुंचने का आह्वान किया। इस मौके पर राजीव कुमार, मोहित कुमार,आशीष कुमार जादौन,...