मेरठ, दिसम्बर 30 -- मवाना। फलावदा रोड स्थित पिलोना स्थित महर्षि दयानंद सरस्वती शूटिंग एकेडमी के खिलाड़ियों ने डॉ.कर्णी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली में आयोजित हुई 68वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर शूटिंग रेंज और क्षेत्र का नाम रोशन किया। शूटिंग रेंज संचालक कपिल धामा ने बताया कि 10 मीटर एयर पिस्टल कैटेगरी में उनकी शूटिंग एकेडमी के दर्शन विकल ने छह सौ में से 573 अंक, समीर चौधरी ने छह सौ में से 571, अनंत बैंसला ने छह सौ में से 569, अभिषेक बूटार ने छह सौ में से 568, रजत सांगवान ने छह सौ में से 565, रितिक धामा ने छह सौ में से 565 स्कोर के साथ इंडिया टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया। आरुषि पूनिया ने छह सौ में से 534, अंशुमन ने छह सौ में से 554, अनमोल पाल ने छह सौ में से 546, दक्ष चपराना ने छह सौ में से 540, अवि छोकर ने छह सौ में ...