बहराइच, सितम्बर 9 -- रात में गोला व टीन पीटकर फसलों को बचाने रहे जंगलवर्ती किसान गजमित्र भी कर रहे मदद, कई किसानों की फसलों को किया नष्ट बहराइच,संवाददाता। नेपाल से आया हाथियों का झुंड निशानगाड़ा रेंज में कई दिनों से विचरण कर रहा है। हाथियों की दिनभर गूंज रही चिंघाड़ जंगल से लगे गांवों के लोगों की नींद उड़ा रही है। रात को हाथियों का झुंड फसलों को चट कर रहा है। गजमित्र भी ग्रामीणों के साथ हाथियों से फसलें सुरक्षित करने व हमले रोकने की कवायद कर रहे हैं। कतर्निया सेंचुरी क्षेत्र के गेरुआ से लगे रेंजों में कई दिनों से झुंडों में हाथी भ्रमण कर रहे हैं। सोमवार की देर रात हाथियों का झुंड निशानगाड़ा रेंज से लगे सेठी फार्म में पहुंच गए। यहां खेतों में लगी धान की फसल को चौपट कर दिया। किसान बलबिंदर सिंह वे विंदा सिंह की लगभग तीन बीघे फसल को नष्ट कर द...