लखनऊ, अक्टूबर 29 -- एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने बुधवार रात निशातगंज चौकी प्रभारी धनंजय सिंह को दो लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। चौकी प्रभारी गैंगरेप के मुख्य आरोपी व कोचिंग संचालक का मुकदमा खत्म कराने के नाम पर उससे दो लाख रुपये ले रहे थे। ट्रैप टीम ने चौकी में ही धनंजय सिंह को पकड़ लिया और पूछताछ के बाद खींचते हुए बाहर लाई और गाड़ी में बैठाकर ले गई। गैंगरेप का आरोपी प्रतीक गुप्ता मूल रूप से कानपुर के दर्शनपुरवा का रहने वाला है। वह वहां पर ब्रिटिश लैंग्वेज के नाम से कोचिंग चलाता है। महानगर में रहने वाली एक पीड़िता ने कोचिंग सेंटर से निकाले जाने के बाद प्रतीक और उसके साथी के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की विवेचना दरोगा धनंजय सिंह के मिली थी। धनंजय ने 11 सितंबर को आरोपी प्रतीक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकद...