आगरा, नवम्बर 22 -- शहर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र से घंटा चोरी करने वाले आरोपी को स्थानीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी का एक घंटा, लोहे की आरी, ब्लेड बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने घंटा चोरी करने वाले आरोपी विजय पुत्र कृपाल सिंह निवासी नगला लोधी कासगंज को क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने पीतल का घंटा व चोरी करने का सामान बरामद किया है। पुलिस ने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...