विकासनगर, सितम्बर 14 -- निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से एक व्यक्ति से 13 लाख रुपये ठग लिए। तहरीर के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया के राहुल कश्यप निवासी-केसरबाग विकासनगर ने तहरीर देकर बताया कि एक महिला ने अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से उसे निवेश और लाभ का झांसा दिया। निवेश के नाम पर उसने विभिन्न यूपीआई अकाउंट में 13 लाख रुपये जमा करवा दिए। अब वह यह राशि निकलने के लिए 1.5 लाख रुपये और जमा करने को बोल रहे है। कोतवाल ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...