मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 30 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने 16 महीने में ढाई गुणा पैसा करने का लालच देकर करोडों रुपये हड़पने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक कम्पनी खोली थी, जिसके नाम कई गांव के लोगों से ठगी की गयी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सोनूराम निवासी गांव चांदपुर थाना नई मंडी ने अपने साथी अमित कुमार गौतम द्वारा अपनी पत्नी वंदना के साथ मिलकर एक सेनेमी कंसलटिंग प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक फर्म खोली थी। इस फर्म से आमजन से 16 महीने में पैसों को ढाई गुना करने का लालच कई गांव के लोगों से निवेश कराया गया। निवेश करने वाले लोगों को एक एग्रीमेंट साइन कर दिया गया था, जिससे लोगों को विश्वास हो गया। आरोपियों ने निवेश...