फरीदाबाद, जून 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति से शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब 11 लाख रुपये ठग लिए। साइबर थाना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित एसजीएम नगर में परिवार के साथ रहते हैं। उनका अपना करोबार है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर बाजर में निवेश करने से संबंधित एक विज्ञापन देखा था। विज्ञापन में एक लिंक भी अंकित था। जिज्ञासावश उस लिंक पर उन्होंने अपनी पूरी जानकारी भर दी। उसके पांच मिनट के अंदर एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल फोन पर किसी ने कॉल किया और कम निवेश में अधिक मुनाफा होने का झांसा दिया। पीड़ित का कहना है कि इस तरह से आरोपियों ने करीब 11 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन ...