नई दिल्ली, अगस्त 12 -- Stock Crash: प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज, 12 अगस्त को 9% की भारी गिरावट देखी गई। यह गिरावट कंपनी के जून तिमाही के निराशाजनक नतीजों के बाद आई है। इस झटके के साथ ही कंपनी का शेयर अपने इस साल 1 जनवरी के शिखर (Rs.875) से अब तक आधा रह गया है। शेयर अभी Rs.414 पर कारोबार कर रहा है, जो पिछले महीने से 16% नीचे है। अगर साल के अंत तक यह स्थिति रही, तो 2019 के बाद यह पहली बार होगा जब शेयर नकारात्मक रिटर्न देगा।वित्तीय हालात बिगड़े जून तिमाही में प्राज इंडस्ट्रीज का राजस्व पिछले साल की तुलना में 8% घटकर Rs.640.2 करोड़ रह गया। कंपनी का मुनाफा (EBITDA) तो पिछले साल के मुकाबले 66% गिर गया। मुनाफे की दर (EBITDA मार्जिन) भी सिर्फ 4.9% पर सिमट गई, जबकि पिछले साल यह 13.2% थी। सबसे बड़ा झटका शुद्ध मुनाफे (नेट प्रॉफिट) में लगा, जो ...