नई दिल्ली, जून 19 -- चीनी रक्षा कंपनी AVIC चेंगदू एयरक्राफ्ट का शेयर गुरुवार को दिन के कारोबार में 5% गिर गया। यह गिरावट बुधवार को हुई तेज बढ़त के बाद आई है। बुधवार को यह शेयर लगभग 10% चढ़ा था, क्योंकि निवेशक पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में होने वाली मुलाकात से उम्मीदें लगा रहे थे, लेकिन इस बैठक के बाद कोई ऐलान नहीं हुआ। इससे निवेशकों का मनोबल गिर गया और शेयर नीचे आ गया। आज शेयर का ओपन 86.59 युआन पर हुआ, जो बुधवार के क्लोजिंग प्राइस (88.93 युआन) से कम था। दिन भर में यह 84.26 युआन तक गिर गया, यानी पिछले दिन के मुकाबले 5.25% की गिरावट दर्ज की। हालांकि पिछले पांच कारोबारी दिनों में तीन दिन गिरावट रही, फिर भी इन दिनों में शेयर ने करीब 9% का फायदा दिया है।महीने भर का कैसा रहा रुख? म...