रुद्रपुर, जून 10 -- नानकमत्ता। निवर्तमान ग्राम के पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेजा है। मंगलवार के अपराह्न ग्राम मरगड़ा निवासी निवर्तमान ग्राम प्रधान कविता देवी अपने पुत्र 17 वर्षीय मयंक राणा पुत्र मनोज राणा के साथ बलखेड़ा से मगरसड़ा को जा रहीं थीं। नानकमत्ता हाईवे पर अमृतसरिया ढाबे के पास एक वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। मयंक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कविता देवी चोटिल हो गईं। प्रतापपुर चौकी इंचार्ज राजेंद्र पंत ने घायलों को उप जिला चिकित्सालय सितारगंज में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने मयंक को मृत घोषित कर दिया। मनोज राणा के दो बच्चों में मयंक बड़ा था। एक 12 वर्ष की बेटी है। मयंक ने इस वर्ष पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर नानकमत्ता से कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण की है। बताया जा रहा ...