रामपुर, सितम्बर 17 -- बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के लेखा अनुभाग में तैनात रहे निलंबित सहायक लेखाकार की दो पदोन्नति निरस्त करते हुए उसे फिर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर रिवर्ट कर दिया गया है। साथ ही अन्य पद पर लिए गए वेतन भुगतान की भी रिकवरी की जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थित वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय में तैनात कार्मिक नेगपाल सिंह नियमविरुद्ध तरीके से पदान्नति पाकर सहायक लेखाकार बना था। साथ ही उसने उच्च पद पद पर रहकर लाखों रुपये वेतन भी लिया। विभाग द्वारा जब नियमविरुद्ध तरीके से पदान्नति पाने की जांच की गई तो जांच में आरोप सही पाए गए। साथ ही जांच में पता चला कि उसका नाम सहायक लेखाकारों की सूची में ही नहीं है। जिस कारण नेगपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया था। शासन द्वारा 29 जुलाई, 2025 को इस संबंध में एक उच्च स्तरीय ब...