गोरखपुर, अगस्त 15 -- भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के परसिया निस्फीराजा निवासी निलंबित संविदा कर्मचारी को बिजली नहीं बनाने पर चार लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया है। पीड़ित संविदाकर्मी ने तहरीर में लिखा है कि मैं पूर्व में बिजली विभाग का संविदा कर्मचारी था। इस समय निलंबित हूं। 12 अगस्त को किसी कार्य बर्राह चौराहे पर खड़ा था तभी बेलनापार गांव के चार व्यक्ति आए और बिजली बनाने के लिए कहने लगे। मेरे मना करने पर जबरदस्ती करने लगे। मैं उसके बाद ककरही गांव के पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो बेलनापार के गुंजन, गोविंद, दयाल और प्रदुम ने मुझे मारा-पीटा। इस संबंध में कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी का कहना है केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...